उन्नाव मामले पर बोले अखिलेश, कहा- प्रशासन पर भरोसा नहीं कर पा रहा पीड़ित परिवार
उन्नाव मामले पर बोले अखिलेश, कहा- प्रशासन पर भरोसा नहीं कर पा रहा पीड़ित परिवार
Share:

लखनऊ: उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता दुर्घटना मामले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा है कि राज्य और देश सबको पता है कि क्या घटना हुई है, परिवार दुखी है, वे प्रशासन पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. प्रेस वालों से बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि, 'कल मैं पीड़ित परिवार से मिला था, परिवार बेहद पीड़ा में है. उन्हें प्रशासन पर विश्वास नहीं रह गया है. इसकी वजह है कि इस घटना के बाद पहले दिन से ही पूरे परिवार को संघर्ष करना पड़ा है.' 

अखिलेश ने कहा कि उन्हें इन्साफ चाहिए. मैं आशा करता हूं कि राज्य सरकार उन्हें इन्साफ दिलाएगी. अखिलेश यादव ने आगे कहा कि इस पकरण में पीड़ित को एफआईआर के लिए आत्मदाह का प्रयास तक करना पड़ा था. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) पीड़िता को इन्साफ दिलाने के लिए आवाज उठाती रहेगी. इससे पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि दुष्कर्म पीड़िता पर हमला निंदनीय है.

अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं और इस मामले ने प्रदेश की बहन बेटियों को डरा दिया है. अखिलेश यादव ने कहा 'उन्नाव की बेटी इन्साफ के लिए भटक रही है. पीड़िता के पिता की भाजपा नेता के कहने पर पुलिस ने पिटाई कर दी, पुलिस ने प्राथमिकी भी तब दर्ज की, जब पीड़िता ने के आत्महत्या करने की कोशिश की. भाजपा पर सवाल उठना स्वाभाविक है.' 

 अक्टूबर में हो सकते हैं जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव, निर्वाचन आयोग से मांग करेगी भाजपा

तीन तलाक़ बिल पास होने पर भड़का मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, विपक्षी दलों पर साधा निशाना

तीन तलाक़ पर बोले गिरिराज सिंह, कहा- कठमुल्लों के आगे झुक गए थे राजीव गाँधी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -