पूजा के वक्त नमाज की मुद्रा में बैठे अखिलेश, ट्विटर पर उठे सवाल
Share:

वाराणसी : वाराणसी में शनिवार को पीएम मोदी के रोड शो के बाद अखिलेश यादव और राहुल गांधी रोड शो करते हुए बाबा काशी विश्वनाथ के मंदिर गए थे. मंदिर में अखिलेश ने पत्नी डिंपल के साथ पूजा भी की, लेकिन इस दौरान मन्दिर में उनके बैठने पर टि्वटर पर सवाल उठाकर यूजर्स अखिलेश को निशाना बना रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक वीडियो ट्वीट कर पूजा के दौरान अखिलेश के बैठने के तरीके पर सवाल उठाए गए हैं. वीडियो में अखिलेश पूजा के वक्त घुटनों के बल बैठे दिख रहे हैं और फिर पुजारी के टोकने पर ठीक से बैठते हैं. ट्वीट को देखकर यूजर्स का कहना है कि अखिलेश पूजा के लिए नमाज की मुद्रा में बैठे थे.

भाजपा नेता अमित मालवीय ने लिखा है कि हार के डर से ही सही लेकिन राहुल और अखिलेश मंदिर तो गए, कुछ नया सीखा, जबकि इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि हां ईश्वर की वंदना में कैसे बैठा जाता है ये सीखा. जो भी हो इस ट्विटर वार से इतना तो तय हो गया कि जागरूक लोगों की निगाहें बड़ी तेज रहती है, जो किसी भी मामले कुछ भी गलत दिखने पर ट्वीट कर देती है.

यह भी पढ़ें

अखिलेश-राहुल के रोड शो के दौरान बिजली गुल, PM ने किया कटाक्ष

डिंपल यादव का अमर सिंह पर तीखा प्रहार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -