अखिलेश यादव बोले- यूपी चुनाव में हार को लेकर डरे हुए हैं भाजपा और RSS, इसलिए कर रहे बैठकें
अखिलेश यादव बोले- यूपी चुनाव में हार को लेकर डरे हुए हैं भाजपा और RSS, इसलिए कर रहे बैठकें
Share:

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में हार से आशंकित सत्तारूढ़ भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) ने 'साजिशी रणनीति' बनाने के लिये हाल में चित्रकूट सहित कई जिलों में बैठकें की थीं. अखिलेश यादव ने कहा कि जनता के सत्तारुढ़ भाजपा सरकार के प्रति गहराते असंतोष से पार्टी का हाईकमान भलीभांति परिचित हो गया है.

अखिलेश ने आगे कहा कि, ''आगामी विधानसभा चुनाव में अपने हाथ से सत्ता फिसलती देख हताश-निराश भाजपा और RSS की एक महीने में चित्रकूट, वृंदावन और लखनऊ में बैठकें हुई हैं. इन बैठकों का एजेण्डा साजिशी रणनीति तैयार करना है, ताकि किसानों और करोड़ों बेरोजगार नौजवानों से किए गए वादों को किसी प्रकार भुलाया जा सके और लोगों को बहकाने के लिए नये-नये तरीके खोजे जाएं.'' अखिलेश ने कहा कि ''भाजपा के पास अपनी उपलब्धि के नाम पर गिनाने के लिए कुछ भी नहीं है और भाजपा का मातृ संगठन यानी संघ इन स्थितियों से चिंतित है और लगातार चिंतन-मनन में लगा हुआ है.''

अखिलेश यादव ने कहा कि साल 2017 में झूठे वादे करके सत्ता हथियाने वाली भाजपा के वादों की भूलभुलैया जब उजागर होने लगी है, तो भाजपा के साथ RSS की चित्रकूट और वृंदावन में पांच-पांच दिन की कार्यशाला के बाद लखनऊ में मैराथन बैठकों से स्पष्ट हो गया है कि डोर तो संघ के पास है और भाजपा उसकी कठपुतली है. 

इस साल 'कांवड़ यात्रा' निकलेगी या नहीं ? यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब

मानसून सत्र: नहीं माने विपक्षी, जोरदार हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने आतंकी हमले में घायल चीनी नागरिकों से की मुलाकात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -