अखिलेश यादव ने कांग्रेस के साथ गठबंधन से बाहर निकलने के दिए संकेत
अखिलेश यादव ने कांग्रेस के साथ गठबंधन से बाहर निकलने के दिए संकेत
Share:

लखनऊ: भाजपा के विजय रथ को रोकने के लिए यूपी में तैयार किया गया गठबंधन अब टूटने की कगार पर पहुंच गया है और वहीं इस को तोड़ने के संकेत भी दे दिए है जिसका इशारा अखिलेश ने एक निजी चैनल को दिए एक इंटरव्यू किया है इस गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा है कि अभी मैं किसी चुनावी गठबंधन पर विचार नहीं कर रहा हूं.

 देश की सत्ता में आने के बाद यूपी में भाजपा के विजय रथ को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस ने एक  गठबंधन तैयार किया था पर ये  गठबंधन बीजेपी के विजय रथ को रोकने में कामयाब नहीं हो सका था और अब इसके तोड़ने के संकेत समाजवादी पार्टी की और से दिए जा रहे हैं. और इसका संकेत खुद अखिलेश यादव किया है, 

इसी के साथ अखिलेश ने ये भी कहा है, ‘’2019 का चुनाव निश्चित रूप से काफी अहम है, क्योंकि यूपी से ही पूरे देश में संदेश जाएगा. 2019 को लेकर अभी मैं किसी चुनावी गठबंधन पर विचार नहीं कर रहा हूं. गठबंधन और सीट पर बातचीत की वजह से काफी वक्त बर्बाद होता है. मैं सीट को लेकर किसी तरह की भ्रम की स्थिति पैदा नहीं करना चाहता है. मेरा पूरा ध्यान अभी पार्टी को मजबूत करने पर है.’’

वहीं विपक्षी दल मोदी के खिलाफ गोलबंदी का बात कर रहे हैं लेकिन गठबंधन को अपनी प्राथमिकता से अलग कर अखिलेश विपक्ष के अरमानों पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं. हालांकि विधानसभा चुनाव में नतीजे अच्छे नहीं आना भी गठबंधन टूटने की एक वजह हो सकती है.

यूपी पुलिस ने किया एनकाउंटर, 1 बदमाश ढेर और 1 गिरफ्त में

पुलिसकर्मी अपना व्यवहार सुधारें : DGP

पटना-मोकामा यात्री एक्सप्रेस में लगी आग , रेल के चार डिब्बे जलकर हुए ख़ाक

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -