लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आगामी विधानसभा चुनाव के लिये सीएम पद का चेहरा बनाने का ऐलान कर दिया है। पार्टी की उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने बताया कि अखिलेश को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने के लिये पार्टी में किसी तरह का मतभेद नहीं है। मालूम हो कि बीते दिनों मुलायम सिंह यादव के कुनबे की कलह सड़क पर आ गई थी। लेकिन इस घोषणा के बाद अखिलेश के चेहरे पर चमक आ गई है।
नेताजी की भी इच्छा
सपा उपाध्यक्ष ने बताया कि अखिलेश को सीएम पद का उम्मीदवार बनाने के लिये नेताजी अर्थात मुलायम सिंह यादव की भी इच्छा थी और उन्होंने अखिलेश हेतु संदेश भी पार्टी को दिया था। नंदा ने बताया कि उनकी पार्टी राज्य में दोबारा सत्ता हांसिल करेगी और अखिलेश ही मुख्यमंत्री के रूप में पांच वर्षों तक कार्य करेंगे। नंदा के अनुसार पार्टी 9 नवंबर से मुलायम संदेश यात्रा का आयोजन करेगी।