माकन का आरोप, छत्तीसगढ़ में 36 हजार करोड़ का घोटाला
माकन का आरोप, छत्तीसगढ़ में 36 हजार करोड़ का घोटाला
Share:

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार केंद्र में भ्रष्टाचार मुक्त देश और विकास की संकल्पना लेकर ही काबिज हुई थी लेकिन अब उसे लगभग हर रोज़ एक नए आरोप का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा के कार्यकाल में छत्तीगढ़ में 36 हजार करोड़ का चांवल घोटाला सामने आया। मगर इस ओर किसी ने ध्यान ही नहीं दिया। हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने एक डायरी का उल्लेख किया है। जिसे घोटाले से जुड़ा बताया जा रहा है।

डायरी में छग मुख्यमंत्री की पत्नी और पत्नी की बहन के साथ कई नामों का उल्लेख किया गया है। मामले में उनके विरूद्ध किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है। यही नहीं श्री माकन ने इस मामले में आरएसएस को भी लपेटे में लेने के प्रयास किए हैं। उनका कहना है कि घोटाले की राशि नागपुर और लखनउ भेजी गई। उल्लेखनीय है कि नागपुर में आरएसएस का मुख्यालय है और यहां भी घोटाले की राशि भेजी गई। अजय माकन ने मामले में मुख्यमंत्री रमन सिंह के शामिल होने की बात भी कही है। इस दौरान उन्होंने एंटीकरप्शन ब्यूरो की जांच का हवाला भी दिया है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -