दाढ़ी वाले से नहीं, टोपी वाले से हो रहा UP का विकास
दाढ़ी वाले से नहीं, टोपी वाले से हो रहा UP का विकास
Share:

वाराणसी : एक बार फिर सपा और भाजपा में ठनती नज़र आ रही है। जी हां, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता आजम खान वाराणसी दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास के ही साथ लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में जब संबोधन की बारी आई तो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने निशाने पर ले ही लिया। वाराणसी के विकास दाढ़ी वाला नहीं टोपी वाला कर रहा है उन्होंने यह कहने के साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने लखनऊ के एमबी क्लब में हुई घटना के लिए भी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही दोषी ठहराया।

इस दौरान मंत्री आजम खान ने कहा कि समूची दुनिया इस समय मोदी के जयकारे लगा रही है। बादशाह के देश में शेरवानी पहनने वालों का अपमान हो रहा है। प्रदेश में जिस तरह का काम हो रहा है, वह विकास कार्य तो प्रदेश की सपा सरकार ने ही किया है। इस दौरान कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट को लेकर कार्य कर रहे हैं लेकिन वे गांवों को भूल गए हैं वर्तमान में स्मार्ट गांव बनाए जाने की आवश्यकता है। प्रदेश में लोकायुक्त की नियुक्ति को लेकर सरकार और राज्यपाल के बीच विवाद चल रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षामित्रों के लिए कुछ न कुछ करने की योजना बना रही है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -