style="text-align: justify;">बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्य राय बच्चन और स्टाइल आइकन सोनम कपूर 68वें कान्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में रेड कॉरपेट की शोभा बढ़ती नजर आएंगी. सौंदर्य उत्पाद ब्रांड लोरियल ने ट्विटर पर अपने इन दोनों ब्रांड एंबेसडर के कान्स महोत्सव में शिरकत करने की पुष्टि की है. लोरियल की ओर से लिखा गया है, अगर आप कान्स 2015 के रेड कारपेट पर ऐश्वर्य राय बच्चन एवं सोनम कपूर को वॉक करते देखने को लेकर उत्साहित हैं, तो रीट्वीट करें.
ऐश्वर्य व सोनम दोनों के प्रतिनिधियों ने भी पुष्टि की है कि 13 से 24 मई तक आयोजित होने वाले फिल्मोत्सव में दोनों अभिनेत्रियां शिरकत करेंगी. ऐश्वर्या एंड दिनों अपनी आने वाली फिल्म जज्बा की शूटिंग में व्यस्त है. वही सोनम भी सलमान खान स्टारर फिल्म प्रेम रतन धन पायो की शूटिंग कर रही है.