1500  रूपये तक के कैशबैक के साथ मिल रहा एयरटेल का आईटेल ए 40  और 41
1500 रूपये तक के कैशबैक के साथ मिल रहा एयरटेल का आईटेल ए 40 और 41
Share:

अपने 4 जी स्मार्टफोन बिज़नेस को बढ़ने के लिए एयरटेल ने आईटेल के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी को कंपनी ने 'मेरा पहला स्मार्टफोन' नाम दिया है. इससे पहले एयरटेल कार्बोन और केलकों के साथ बजट फ़ोन लांच कर चुकी है जो कि 2000 रूपये के अंदर बाजार में मिल रहा था. 


एयरटेल के इस आईटेल बजट स्मार्टफोन के प्लान में कस्टमर्स को 1500  रूपये तक का कैशबैक मिलेगा. यह ऑफर सिर्फ आईटेल ए 40  4जी और आईटेल ए 41  स्मार्टफोन  पर ही मिल सकेगा. इस कैशबैक के जरिये कंपनी फ़ोन कि कीमत को काम करेगी. 


कैशबैक ऑफर लेने के लिए कस्टमर्स को आईटेल ए 40  को 4599 रूपये में और आईटेल ए 41  को 4699 रूपये में खरीदना होगा. इसके अलावा कस्टमर्स को 36  महीनों बाद 1500  रूपये का कैशबैक मिल जाएगा. इसके बाद कस्टमर को 18  महीने के बाद 500  का पहला कैशबैक मिलेगा. यह कैशबैक तब मिलेगा जब कस्टमर ने कम से कम 3000  रूपये का रिचार्ज करवाया होगा. बचे हुए 1000  रुपए अगले 18  महीने में वापस मिल जाएंगे. जब कस्टमर फिर से 3000 रूपये  का रिचार्ज करवाएंगे. 

यह है आईटेल ए 40  और आईटेल ए 41  के स्पेसिफिकेशन 


 दोनों स्मार्टफोन में 5-इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिसप्ले है।

 
1जीबी रैम के साथ 8जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है।


1.3गिगहर्ट्ज़ का क्वैड-कोर प्रोसेसर दिया है। 


5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।


वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।


एंड्राइड 7.0 नौगट पर आधारित है।


पावर बैकअप के लिए दोनों फोन में 2,400 एमएएच की बैटरी दी गई है। 


कनेक्टिविटी ऑप्शन में वाईफाई, ब्लूटूथ और 4G ViLTE सपोर्ट दिया गया है।

 

एयरटेल ने दिया अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स को फ्री डाटा ऑफर

देश में 97.54 करोड़ मोबाईल ग्राहक बने

इंदौर रन वे पर विमान हुआ खराब, यात्रियों ने घंटों किया इंतजार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -