4G मामले में कम्पनी को अनुकूल प्रक्रिया की उम्मीद

4G मामले में कम्पनी को अनुकूल प्रक्रिया की उम्मीद
Share:

भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) ने कुछ समय पहले ही एयरटेल को अपने एक विज्ञापन को बंद करने को लेकर नोटिस दिया है. जिसको लेकर अब भारती एयरटेल ने भी अपना जवाब तलब किया है. बताया जा रहा है कि एयरटेल का कहना है कि उनका सबसे तेज इंटरनेट देने का दावा अभी गंभीर जाँच प्रक्रिया से गुजर रहा है. कम्पनी ने साथ ही यह भी कहा है कि वह भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) के अपने विज्ञापन के समर्थन में तकनीकी आंकड़े मुहैया करवाने में लगी हुई है, साथ ही वह मुद्दे की समीक्षा से जुडी हुई प्रक्रिया का पालन भी कर रही है. इसके साथ ही भारती एयरटेल ने शेयर मार्केट को इस बारे में बताते हुए यह भी कहा है कि ASCI की तरफ से कम्पनी को अनुकूल प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है.

इसके साथ ही BSE ने भी इस बारे में जानकारी देते हुए कम्पनी से पूछा था कि ASCI ने भारती एयरटेल के गुमराह करने वाले 4G विज्ञापन को बंद करने को लेकर आदेश दिया था. गौरतलब है कि एयरटेल के इस विज्ञापन में यह बात सामने आई थी कि कम्पनी ने दावा किया था कि एयरटेल 4G सबसे तेज इंटरनेट स्पीड देता है और यदि इससे बेहतर स्पीड कोई देता है तो कम्पनी उसका मोबाइल बिल लाइफटाइम भर सकती है. इस मामले को देखते हुए कम्पनी ने BSE को दिए जवाब में यह कहा था कि 4G के द्वारा सबसे तेज गति से इंटरनेट दिया जाता है.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -