जब से भारत में 4G के सेवाएँ शुरू हुई है । टेलिकॉम कंपनियों के बीच लड़ाई बढती ही जा रही है । 4G प्रतिस्पर्धा की शरुआत रिलायन्स जियो ने की है । जब से रिलायंस जियो ने 31 दिसम्बर 2016 तक फ्री 4G इन्टरनेट और कालिंग हमेशा के लिए फ्री का ऑफर दिया है । तब से अन्य टेलिकॉम कंपनियों के मुनाफे में लगातार कमी देखी जा रही है । इसी के चलते लड़ाई बढाती जा रही है ।
अब एयरटेल ने देशभर के ग्राहकों के लिए नए 4G स्मार्टफोन के साथ 259 रुपये में 10GB , 4G/3G डाटा की पेशकश की है । कंपनी ने बताया है कि यह ऑफर लेने के बाद तुरंत ही 1GB का डाटा एयरटेल यूज़र के अकाउंट में दे दिया जायेगा ।वही बाकि का बचा हुआ 9 GB डाटा ग्राहक को माय एयरटेल एप के जरिये लेना होगा । इस इन्टरनेट पैक की वैधता 28 दिन की होगी । अभी तक यह ऑफर मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और गुजरात सर्किल में पेश किया गया था लेकिन अब इसे पुरे देशभर में लागू कर दिया गया है। जहाँ एयरटेल 4G नहीं वहां यही ऑफर 3G डाटा के लिए होगा ।