नर्इ दिल्ली: जानीमानी कंपनी भारतीय एयरटेल अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नै सौगात दी है। बीते दिन यानिकी शुक्रवार को एयरटेल की आेर से जारी एक बयान मेें बताया गया है कि एयरटेल के प्रीपेड ग्राहकों को My Airtel App के द्वारा कैश बैक, एक्सट्रा इंटरनेट आैर टाॅक टाइम बेनिफिट जैसे आॅफर दिए जाएंगे। इसके लिए बस ग्राहकों को अपने मोबाइल फोन पर My Airtel App पर डाउनलोड कर इसका शेक फीचर इस्तेमाल करना होगा।
My Airtel App का शेक फीचर फिलहाल केवल एंड्राॅयड फोन पर उपलब्ध है। शीघ्र ही इसे आर्इ आेएस पर भी रिलीज किया जाएगा।