एयरटेल और आइडिया डाटा शुल्‍कों में 20 प्रतिशत की बढोतरी
एयरटेल और आइडिया डाटा शुल्‍कों में 20 प्रतिशत की बढोतरी
Share:

दिल्ली में प्रीपेड ग्राहकों के लिए भारती एयरटेल और आइडिया सेल्युलर ने डाटा शुल्‍कों में बढोतरी करने के बाद अब पोस्ट पेड ग्राहकों के लिए भी इसकी शुल्क दरों में लगभग 20 प्रतिशत की बढोतरी कर दी है.हाल ही में दिल्ली में पहले तीन प्रमुख आपरेटरों - एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन ने 2जी और 3जी की प्रीपेड दरों में 47 प्रतिशत तक वृद्धि की थी. हालांकि, अभी वोडाफोन ने दिल्ली या किसी भी अन्य सर्किल में अपने पोस्ट पेड श्रेणी के डाटा शुल्‍कों में बढोतरी नहीं की है. वेबसाइट पर मौजूद सूचना के अनुसार एयरटेल ने दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश पूर्व और उत्तर प्रदेश पश्चिम सर्किलों में डाटा दरों में बढोतरी कर दी है.

वहीं आइडिया सेल्युलर ने दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश पश्चिम में डाटा की डरो में बढ़ोतरी की हैं. इन दोनों कंपनियों के पोस्ट पेड उपभोक्ताओं को अब एक जीबी के 3जी डाटा के लिए 250 रुपये की बजाये 300 रुपये खर्च करने पडेंगे. वोडाफोन द्वारा अभी भी दिल्ली सर्किल में 1जीबी 3जी डाटा के लिए 250 रुपये ही भुगतान करने पड़ रहे हैं. एयरटेल के प्रवक्ता ने बताया कि यह बढोतरी सिर्फ नये पोस्टपेड ग्राहकों के लिए है जो करीब दो महीने पहले की गयी है. इस बारे में आइडिया सेल्युलर को भेजे गये सवालों का जवाब अभी तक नहीं मिला है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -