AIRTEL का JIO समेत सभी कंपनियों पर जोरदार पंच, 5 प्लान से फैली दहशत
AIRTEL का JIO समेत सभी कंपनियों पर जोरदार पंच, 5 प्लान से फैली दहशत
Share:

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने करोड़ों ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा प्रदान किया है. आपको बता दें कि कंपनी द्वारा एक साथ 5 प्लान पेश किए गए है, जिससे कि सभी कंपनियों की बोलती बंद हो गई है. एयरटेल 5 नए प्रीपेड प्लान्स लाया है, जिसमे कि 2GB डाटा 90 दिनों तक मिलेगा यह फर्स्ट रिचार्ज कूपन्स यानी FRC हैं. इनकी कीमत 178 रुपये से लेकर 559 रुपये तक है और इनकी वैधता 28 दिन से 90 दिनों तक है 

बता दें कि आप इन्हे एयरटेल ऍप या एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट से एक्टिवेट कर सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में...

एयरटेल के 178 रूपए के रिचार्ज में आपको अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स और 1GB 3G /4G डाटा हर दिन दिया जाएगा. साथ में 100 फ्री नेशनल और लोकल एसएमएस मिलेंगे और इनकी वैधता 28 दिनों की है. वहीं 229 रुपये के रिचार्ज पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स के साथ ही अनलिमिटेड रोमिंग की सुविधा भी मिलेगी और 1.4 GB 3G/4G डाटा प्रतिदिन मिलेगा साथ ही 100 फ्री नेशनल और लोकल एसएमएस की सुविधा भी है. बता दें कि इसकी वैधता भी 28 दिनों की ही है. 

अगला प्लान 344 रुपये के रिचार्ज पर आपको अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स और 100 फ्री नेशनल और लोकल एसएमएस आदि मिलेंगे. यह भी 28 दिनों की वैधता के साथ. है साथ ही 2GB 3G/4G डाटा प्रतिदिन इसमें मिलेगा. वहीं अगला प्लान 559 रूपए के रिचार्ज पर आपको अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स साथ में अनलिमिटेड रोमिंग की सुविधा और 1.4 GB 3G/4G डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा. वैधता 28 दिन.

 

JIO हुई शर्मसार, BSNL 400 का प्लान 100 रु में देकर मचा रही धमाल

दिवाली में 4 चाँद लगा देगा WhatsApp Stickers feature, ऐसे करें इसका इस्तेमाल ?

आपको हिलाकर रख देगा यह टैबलेट, कीमत 10 हजार रु से भी कम

25 हजार रु की भारी-भरकम कीमत के साथ ब्लैकबेरी ने पेश किया यह गजब स्मार्टफोन

Jio-Oneplus 6T : जियो दे रही है 5400 रु कैशबैक, जल्द से जल्द उठाए धाँसू ऑफर का फायदा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -