सीरिया में गिराये बम, 20 की मौत
सीरिया में गिराये बम, 20 की मौत
Share:

बेरूत :  यहां विद्रोहियों को कुचले जाने के वास्ते बमबारी करने का सिलसिला जारी है। बुधवार को भी अलेप्पो के उत्तर में बम गिराये गये। इससे कम से कम बीस लोगों की मौत होने संबंधी जानकारी मिली है। गौरतलब है कि विद्रोहियों को खत्म करने के लिये सेना द्वारा बमबारी की जा रही है।

सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी सना ने जानकारी दी है कि बमबारी जारी है और इसमें बुधवार के दिन कुछ बच्चों समेत बीस से अधिक लोग मारे गये है। सेना यह पता लगाने में जुटी हुई है कि मारे गये लोगों में कितने विद्रोही शामिल है। इधर विद्रोहियों द्वारा भी सेना को जवाब दिया जा रहा है। दोनों तरफ से मोर्टार और गोलाबारी की जा रही है।

जानकारी मिली है कि विद्रोहियों द्वारा की गई गोलाबारी में सीरियाई सैनिकों की भी मौत हो रही है। बताया गया है कि अमेरिका और रूस ने सीरिया के मामले में बातचीत करना चाहा था लेकिन यह बातचीत विफल हो गई है। सीरिया के शहर में पिछले लंबे समय से सेना तथा विद्रोहियों में युद्ध छिड़ा हुआ है। इसके चलते विद्रोहियों के अलावा नागरिक भी बेमौत मारे जा रहे है।

रूस ने दी अमेरिका को सीरिया में हमले रोकने की चेतावनी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -