विमान से टकराया पक्षी, बची 100 जिंदगियां

जयपुर :  गुरूवार को यहां एक विमान से पक्षी टकरा गया, लेकिन शुक्र था कि विमान के अंदर बैठे सौ यात्रियों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। पक्षी टकराने के बाद अधिकारियों ने विमान की जांच की थी। जानकारी के अनुसार दिल्ली से जयपुर आने वाली स्पाइस जेट का विमान लैडिंग कर रहा था तभी विमान की टक्कर पक्षी से हो गई। घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप जरूर मचा, लेकिन किसी को नुकसान नहीं पहुंचा।

अधिकारियों के अनुसार एक बड़ा हादसा टल गया और सौ जिंदगी बच गई। सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट के अधिकारी मौके पर पहुंचे और विमान की जांच की तथा इसके बाद विमान को उदयपुर की तरफ रवाना कर दिया गया।

हालांकि विमान में बैठे यात्रियों ने जरूर एयरपोर्ट प्रशासन पर घटनाओं की रोकथाम के लिये पर्याप्त प्रबंध न होने के आरोप लगाये है। बताया गया है कि इसके पहले भी विमान से पक्षी टकराने की घटना हो चुकी है, बावजूद इसके एयरपोर्ट प्रशासन ने घटना को रोकने के लिये पर्याप्त इंतजाम नहीं किये।

टायर फटने पर विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -