टेलीकॉम कम्पनी एयरसेल के द्वारा राजधानी दिल्ली में अपने सभी उपभोक्ताओं के लिए एक खास योजना का शुभारम्भ किया गया है. इस योजना के अंतर्गत एयरसेल के उपभोक्ता अपने नेटवर्क के नंबरों पर रात 12 से सुबह 6 बजे के बीच असीमित समय तक ना केवल बात कर सकते है.
बल्कि साथ ही डाटा इस्तेमाल और वीडियो देखने का काम भी कर सकते हैं. इस मामले में जानकारी देते हुए कंपनी ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि कम्पनी के "कॉम्बो 123" रिचार्ज के अंतर्गत उपभोक्ता रात 12 से सुबह 6 के बजे के बीच एयरसेल से एयरसेल पर असीमित बातें और असीमिट डाटा का उपयोग कर सकते हैं.
इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि उपभोक्ता कुछ शर्तों के साथ किसी विशेष पोर्टल से असीमित वीडियो और गाने भी रातभर डाउनलोड कर सकते हैं. कम्पनी ने जानकारी में बताया है कि कॉम्बो 123 रुपये की वैध्यता 14 दिनों की रहने वाली है.