पठानकोट अटैक : अंदरूनी व्यक्ति ने ही काटे थे एयरबेस स्टेशन के तार

पठानकोट अटैक : अंदरूनी व्यक्ति ने ही काटे थे एयरबेस स्टेशन के तार
Share:

पठानकोट ​: पठानकोट के एयरबेस स्टेशन पर हुए आतंकी हमले को लेकर एनआईए का दल जांच कर रहा है। एनआईए के दल को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। एनआईए के अनुसार इन हमलों में किसी भीतरी का हाथ होने की आशंका है। इस मामले में एनआईए द्वारा यह कहा गया है कि एयरबेस स्टेशन की बाउंड्री पर लगा तार अंदर से काटे जाने की संभावना है। यह तार बाहर से काटे जाने की संभावना नहीं है। जांच एजेंसी के अधिकारियों ने कहा है कि आतंकी घुसपैठ को अंदर मौजूद व्यक्ति ने मदद पहुंचाई है। एनआईए द्वारा फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है।

इसके अलावा आतंकी एयरबेस स्टेशन में दाखिल हुए थे। उसकी दूसरी ओर फायरिंग रेंज का क्षेत्र था। मिली जानकारी के अनुसार ऊंची दीवार को आंतकियों ने छिपने के लिहाज से उपयुक्त माना। जहां फायरिंग के दौरान गोलियां भी चलीं। एजेंसी के अनुसार पैट्रोलिंग न होने को लेकर सवाल भी खड़े किए गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार 2 जनवरी की प्रातः करीब 6 पाकिस्तान आतंकियों द्वारा हमले में 7 जवान शहीद हो गए थे। यह आॅपरेशन तीन दिनों तक चला। हालांकि भारत ने आतंकी मसूद अजहर को लेकर पाकिस्तान से सवाल किए तो पाकिस्तान ने उसकी जानकारी नहीं होने की बात कही। उल्लेखनीय है कि पठानकोट हमले का मास्टरमाईंड मसूद अजहर है। 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -