भारत में भी अनिवार्य होगा एय़रबैग और पार्किंग अलर्ट सिस्टम
भारत में भी अनिवार्य होगा एय़रबैग और पार्किंग अलर्ट सिस्टम
Share:

अब जल्द ही भारत में भी एयरबैग औऱ पार्किंग सेंसर को आवश्यक किया जा रहा है। भारत सरकार जल्द ही इस संबंध में एक अधिसूचना जारी करने वाली है। बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए भारत सरकार ने एक अधिसूचना जारी की है, जिसके अनुसार 2019 से निर्माण होने वाली प्रत्येक कार में ड्राइवर एयरबैग, स्पीड वॉर्निंग सिस्टम, सीट बेल्ट वॉर्निंग सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सिस्टम लगाना जरुरी होगा।

खबर है कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक अप्रैल 2019 से कार निर्माताओं के लिए एम-1 श्रेणी के वाहनों में एआईएस-145 मानक सुरक्षा फीचर देना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही कारों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एनसीएपी क्रैश टेस्ट प्रोग्राम के तहत इन फीचर्स वाली कारों को फाइव स्टार रेटिंग भी दी जाएगी।

गौरतलब है कि दुनिया के ज्यादातर देशों में एयरबैग और पार्किंग सिस्टम पहले से ही अनिवार्य है। हमारे देश में हर साल 5 लाख से अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती है। इनमें से ज्यादातर में चालक की मृत्यु हो जाती है। जिसका कारण तेज रफ्तार, बिना पीछे देखें गाड़ी मोड़ना, सीट बेल्ट न लगाना इत्यादि है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -