हवाई यात्राओं में भी होने लगा तनाव का असर
हवाई यात्राओं में भी होने लगा तनाव का असर
Share:

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव का असर अब हवाई यात्राओं पर दिखाई देने लगा है। बताया गया है कि पाकिस्तान की ओर उड़ान भरने वाले विमानों में तो यात्रियों की संख्या बहुत कम हो गई है वहीं भारत की एयरलाइन कंपनियों ने अहमदाबाद के उपर से खाड़ी देशों की ओर उड़ान भरने की अनुमति भारत सरकार से मांगी है। 

बताया जाता है कि भारतीय एयरलाइन कंपनियों का कहना है कि जिस तरह से अभी भारत-पाक के बीच तनाव चल रहा है उससे यात्रियों के लिये कभी भी खतरा उत्पन्न हो सकता है। गौरतलब है कि खाड़ी देशों की ओर उड़ान भरने के लिये विमानों को पाकिस्तान के आकाश से गुजरना पड़ता है, परंतु अब कंपनियों ने अरब सागर के उपर से उड़ान भरने के लिये पश्चिमी भारत से होते हुये जाने की अनुमति मांगी है।

कंपनियों ने विशेषकर अहमदाबाद के उपर से उड़ान भरने की मांग अधिक है। गौरतलब है कि पिछले कई वर्षो से एयर इंडिया के अलावा इंडिगो, स्पाइस और जेट एयरवेज जैसी भारतीय विमान कंपनियां खाड़ी देशों की विमान सेवाएं उपलब्ध करा रही है तथा इसके लिये विमानों को पाकिस्तान के आकाश के रास्ते सफर तय करना पड़ता है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -