एयर इंडिया को इन हवाई अड्डों पर जारी रहेगी ईंधन की सप्लाई
एयर इंडिया को इन हवाई अड्डों पर जारी रहेगी ईंधन की सप्लाई
Share:

नई दिल्लीः कर्ज के संकट से जूझ रही सरकारी क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया को एक तेल कंपनियों ने एक राहत दी है। तेल कंपनियों ने हैदराबाद और रायपुर में एयर इंडिया को ईंधन आपूर्ति पर रोक लगाने के निर्णय को फिलहाल टाल दिया है। इससे विमानन कंपनी को इन शहरों में तेल की सप्लाई जारी रहेगी। तेल कंपनियों ने ईंधन बकाया का भुगतान नहीं होने को लेकर एयर इंडिया को पहले ही छह हवाईअड्डों पर ईंधन आपूर्ति रोक दी गई है।

पिछले महीने 22 अगस्त को तेल कंपनियों ने पुणे, विशाखापट्टनम, कोचीन, पटना, रांची और मोहाली में एयर इंडिया को विमान ईंधन देने से मना कर दिया था। एयर इंडिया पर करीब 4,500 करोड़ रुपये से अधिक का ईंधन का बकाया है। इसलिए तेल कंपनियां उसे ईंधन नहीं दे रही हैं। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, 'इन छह हवाईअड्डों पर ईंधन आपूर्ति पर रोक बरकरार रहेगी।

जबकि अन्य हवाईअड्डों पर यह पहले की तरह ही उपलब्ध रहेगी।'एयर इंडिया अप्रैल से नकद भुगतान कर ईंधन खरीद रही है और प्रतिदिन ईंधन का 18 करोड़ रुपये पेमेंट कर रही है।  इंडियन ऑयल ने एयर इंडिया को बिना किसी जमानत के 90 दिन में बिल भुगतान की सुविधा दे रखी है लेकिन अब बकाया बढ़ गया है और लंबित भुगतान अवधि बढ़कर 240 दिन पर पहुंच चुकी है। मार्च अंत तक एयर इंडिया पर 4,600 करोड़ रुपये का ईंधन बिल बकाया था जो जुलाई के अंत में घटकर 4,300 करोड़ रुपये पर आ गया। बता दें कि सरकार एयरइंडिया को निजी हाथों में सौंपने का विचार कर रही है। 

Brexit: ब्रिटिश पीएम ने ब्रेक्जिट को लेकर किया यह दावा

निर्यात को बढ़ावा देने की तैयारी में सरकार , कर सकती है बड़ी घोषणा

सरकार ने वाहन उद्योग को दिया मदद का आश्वासन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -