एयर इंडिया की फ्लाइट्स में 10 दिन बाद से नहीं होगी मिडिल सीट की बुकिंग- सुप्रीम कोर्ट
एयर इंडिया की फ्लाइट्स में 10 दिन बाद से नहीं होगी मिडिल सीट की बुकिंग- सुप्रीम कोर्ट
Share:

नई दिल्ली: हवाई यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका पर अदालत ने आज अहम फैसला सुनाया है. अदालत ने कहा कि एअर इंडिया अगले 10 दिनों तक सभी फ्लाइट्स चला सकती है, क्योंकि इसकी टिकट बुकिंग पहले ही हो चुकी है, किन्तु मिडिल सीटों के लिए बुकिंग 10 दिन की अवधी के बाद नहीं ली जाएगी.

इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने बॉम्बे उच्च न्यायालय को इंटरनेशनल फ्लाइट्स के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए अलग आदेश जारी करने के लिए कहा है. उल्लेखनीय है कि केंद्र और एअर इंडिया ने बॉम्बे उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ शीर्ष अदालत में याचिका दायर की थी. उच्च न्यायालय ने मिडिल सीट की बुकिंग न करने का आदेश दिया था.

अपने आदेश में देश की सर्वोच्च अदालत ने कहा कि हम आम तौर पर उच्च न्यायालय द्वारा पारित अंतरिम आदेश में हस्तक्षेप करने के इच्छुक नहीं हैं, किन्तु सॉलीसिटर जनरल ने विदेश में फंसे भारतीयों की वजह से उत्पन्न हुई कठिनाई के बारे में बताया है. उन्हें यात्रा के लिए वैध टिकट जारी किए गए हैं. उच्च न्यायालय के आदेश की वजह से काफी सारी चिंता और कठिनाइयां पैदा हुई हैं.

दो महीने बाद शुरू हुई उड़ानें, कई फ्लाइट्स हुई कैंसिल, परेशान हुए यात्री

क्या श्रम कानूनों में बदलाव ला पाएंगी उघोग जगत में गति ?

देश में नौकरी को लेकर इतने प्रतिशत लोग भटक रहे बेरोजगार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -