Air India के विमान में लगी आग, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लेंडिंग
Air India के विमान में लगी आग, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लेंडिंग
Share:

नई दिल्ली : सोमवार शाम दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के एक यात्री विमान को आपात स्थिति में उतरना पड़ा। रिपोर्टों के अनुसार विमान से हाइड्रॉलिक तरल पदार्थ लीक होने से विमान को आपात स्थिति में सुरक्षित उतारा गया। एयर इंडिया का यह विमान वाराणसी से दिल्ली की उड़ान पर था।

जानकारी है कि इस विमान में करीब 130 यात्री सवार थे। रिपोर्टों के अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान के उतारे जाने के बाद बाहर निकाले जाते समय कुछ लोगों के घायल होने की खबर है। मीडिया रिपोर्टों में बताया गया था कि विमान जब लैंडिंग कर रहा था तो उस समय उसके नोज ह्वील के पास आग निकलते देखि गई।

हाइड्रॉलिक तरल पदार्थ लीक होने पर कुछ विशेष स्थितियों में आग लगने की संभावना रहती है। वही दूसरी ओर केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने एक न्यूज़ चैनल से वार्ता के दौरान कहा कि एआई के विमान से आग निकलने की खबर सामने आई है। उन्होंने यह भी कहा कि आपात स्थिति में बाहर निकाले जाने के कारण कुछ यात्री घायल हुए।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -