एयर इंडिया एक्सप्रेस को हुआ  362 करोड़ का मुनाफा
एयर इंडिया एक्सप्रेस को हुआ 362 करोड़ का मुनाफा
Share:

सस्ती दर पर विमानन सेवा मुहैया करवाने वाली एयर इंडिया की सहयोगी एयर इंडिया एक्सप्रेस को वित्तीय वर्ष 2015-16 में 361.68 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है.खास बात यह है कि 2005 में परिचालन में आने के बाद पहली बार मुनाफे में आई है.

एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार ‘एयरलाइन के निदेशक मंडल ने 31 अगस्त 2016 को जिस लेखा-जोखा को मंजूरी दी है उसके तहत एयरलाइन को 2015-16 में 361.68 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ जबकि 2014-15 में उसे 61 करोड़ रपये का घाटा हुआ था.बता दें कि अन्य कारकों के साथ अधिक संख्या में यात्रियों को सेवा तथा संसाधनों के बेहतर उपयोग से एयरलाइन मुनाफे में आई है.

इस दौरान एयरलाइन का कुल राजस्व 2015-16 में 2917.96 करोड़ रुपये रहा जो 2014-15 में 2622 करोड़ रुपये था. वर्ष के दौरान विमानन कंपनी की यात्री वहन क्षमता 81.4 प्रतिशत से बढ़कर 82.3 प्रतिशत हो गई , जबकि दैनिक विमान उपयोग औसत 10.8 घंटे से बढ़कर 11.3 घंटे हो गया.

इसी दौरान यात्रियों की संख्या भी बढ़ गई.एयरलाइन ने 26.20 लाख से बढ़कर 28 लाख यात्रियों को सफर कराया.

एयर इंडिया ने दिया साक्षी को बेहतरीन गिफ्ट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -