एयर इंडिया मामला : वर्ग बदलने को लेकर श्रमिकों में आक्रोश
एयर इंडिया मामला : वर्ग बदलने को लेकर श्रमिकों में आक्रोश
Share:

नई दिल्ली : हाल ही में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के द्वारा वजन को लेकर एयर इंडिया को निर्देश दिए गए थे, जिसके जवाब में यह बात सामने आई थी कि एयर इंडिया में अब कोई भी ज्यादा वजन वाला फ्लाइट स्टेवर्ड या फिर एयर होस्टेस के तौर पर काम नहीं कर पायेगा. लेकिन अब इस बारे में यह बात सामने आ रही है कि एयर इंडिया के इस फैसले से अब कम्पनी के कर्मियों में आशांति का माहौल बना हुआ है. मामले में ही यह भी सामने आया है कि कम्पनी के पायलेटों की यूनियन के जयादातर सदस्य भी फ्लाइट कमांडरों के इस वर्ग से बाहर किए जाने की श्रम मंत्रालय की अधिसूचना को लेकर हड़ताल करने का भी मन बना रहे है.

साथ ही जानकारी में यह बात भी सामने आ रही है कि इंडियन कॉमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन की ही केंद्रीय कार्यकारी समिति आने वाले दो दिनों के भीतर एयर इंडिया प्रबंधन को इस बाबत नोटिस भेज सकती है. गौरतलब है कि मामले में यह कहा गया था कि कोई भी ज्यादा वजन वाला फ्लाइट स्टेवर्ड या फिर एयर होस्टेस के तौर पर काम नहीं कर पायेगा. लेकिन इसके बावजूद भी यह पाया गया कि इनमे से 125 लोग वजन को कम करने को लेकर असफल रहे जिस कारण उन्हें अब स्थायी रूप से हटाये जाने की बात सामने आई थी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -