पेशावर : पाकिस्तान के इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के मेजर जनरल असीम बाजवा ने बताया कि पाकिस्तान की एयरफोर्स कैंप पर किए गए हमले की योजना एक दिन पहले बनाई गई थी. यह योजना अफगानिस्तान से नियंत्रित की गई थी. ISPR ने हमले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हमले की जानकारी दी और सुरक्षाकर्मियों द्वारा की गई कार्रवाई का भी ब्योरा दिया. बाजवा ने बताया कि यह हमला पेशावर के एयरफोर्स कैंप पर सुबह 5 बजे शुरु हुआ था. उन्होंने बताया कि यह हमला पूर्वनियोजित था और इसे अफगानिस्तान से नियंत्रित किया गया था.
गौरतलब है कि पेशावर के एयरफोर्स कैंप पर किए गए इस हमले में तहरीक-ए-तालिबान (TTP) के 13 आतंकी समेत कुल 42 लोग मारे गए थे. इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.