style="text-align: justify;">नई दिल्ली : नेपाल में शनिवार को आए विनाशकारी भूकंप के बाद बचाव और राहत कार्य में मदद कर रहे भारत की ओर से वायुसेना के 13 विमान और पांच हेलीकाप्टर तैनात किए गए हैं। यह जानकारी विदेश सचिव एस. जयशंकर ने रविवार को दी।
जयशंकर ने कहा कि पांच विमान नेपाल पहुंच चुके हैं, जबकि बाकी जाने की तैयारी में हैं।
उन्होंने कहा कि 13 विमानों के साथ ही छह एमआई-17 हेलीकाप्टर को बचाव कार्य के लिए तैनात किया गया है, जबकि दो आधुनिक हल्के हेलीकाप्टर और चार एमआई-17 हेलीकाप्टर को विकल्प के तौर पर सुरक्षित रखा गया है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के सात दल शनिवार को नेपाल पहुंच चुके हैं, जबकि तीन रविवार को पहुंच जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को आए रिक्टर पैमाने पर 7.9 तीव्रता के भूकंप की वजह से 2300 लोगों की मौत हो गई है। पिछले दो दिनों में भूकंप के करीब 40 झटके महसूस किए गए हैं।