मोदी ने दिए हवाई किरायों के समाधान के निर्देश
मोदी ने दिए हवाई किरायों के समाधान के निर्देश
Share:

नई दिल्ली : त्योहारों के चलते हर जगह महंगाई का बढ़ना आम बात हो जाती है और इस सीजन में हवाई किरायों का बढ़ना भी जायज सी बात है. लेकिन हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस तरह से किराये के बढ़ने को लेकर चिंता जाहिर की है. साथ ही उन्होंने इस सम्बन्ध में उचित समाधान भी किये जाने के निर्देश दिए है. जिसके अंतर्गत मामले को नागरिक उड्डयन मंत्रालय के द्वारा संभाला जा रहा है.

इस मामले में एक अधिकारी ने यह भी कहा है कि किराये का नियमन किसी भी तरह से इसका समाधान नही माना जा सकता है. गौरतलब है कि इससे पहले भी ओणम के मौके पर प्रधानमंत्री को हवाई किराया बढ़ाये जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके अंतर्गत बड़ी संख्या में केरलवासी अपने प्रदेश की ओर रुख करते है.

अधिकारी का यह भी कहना है कि त्योहारों के दौरान हवाई किराये का बढ़ना एक बहुत बड़ी समस्या है और सरकार इसका जल्द ही समाधान करना चाहती है. जब अधिकारी से किराये का नियमन किये बिना समस्या के समाधान के बारे में पुछा गया तो उन्होंने बताया कि यदि सीटों का विकल्प बढ़ा दिया जाता है तो इससे किराये में कमी आ सकती है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -