बीजेपी के दलित डिनर पॉलिटिक्स में अहलूवालिया भी शामिल
बीजेपी के दलित डिनर पॉलिटिक्स में अहलूवालिया भी शामिल
Share:

बिहार में एक दलित के घर में केंद्रीय राज्य मंत्री का भोजन करना विवादों में आ गया है. आरोप है केंद्रीय राज्य मंत्री एसएस अहलूवालिया ने बेगुसराय में दलित के घर में जो खाना खाया, उसे बाहर किसी कुक (हलवाई) ने बनाया था. इस पर विवाद बढ़ने बाद अब अहलूवालिया ने सफाई दी है. उन्होंने तर्क दिया कि ऐसा करने के पीछे वजह क्या थी. अहलूवालिया ने कहा - एक महिला घर में 200-300 लोगों का खाना कैसे पका सकती है, ऐसे में गांव में एक कुक है जो खास मौकों पर गांववालों का खाना बनाता है. उन्होंने कहा, इस बात को मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है? बिहार के बेगुसराय में अहलूवालिया पर आरोप लगा कि उनके लिए खाना बाहर से बनवाकर मंगवाया गया था. अहलूवालिया ने दलित के घर सब्जी, चावल-दाल, पापड़ का जायका लिया था.

पिछले कुछ दिनों से बीजेपी के नेताओं का दलितों के घर जाकर भोजन करने का सिलसिला शुरू हुआ है. यूपी और बिहार में कई मंत्री दलितों के घर जाकर खाना खा रहे हैं. इससे पहले यूपी में योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य, सुरेश राणा भी दलित के घर जाकर भोजन कर चुके हैं. योगी आदित्यनाथ और सुरेश राणा को लेकर विवाद भी देखने को मिला. राणा पर तो यहां तक आरोप लगे थे कि मंत्री जी अपनी तरफ से भोजन और पानी लेकर दलित के घर पहुंचे थे.

उधर, दलितों के घर भोजन करने के फैसले की विपक्षी नेताओं ने आलोचना की है. पार्टी के अपने नेताओं ने भी इस पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा था - हम भगवान राम नहीं हैं कि दलितों के साथ भोजन करेंगे, तो वो पवित्र हो जाएंगे. जब दलित हमारे घर आकर साथ बैठकर भोजन करेंगे, तब हम पवित्र हो पाएंगे. दलित को जब मैं अपने घर अपने हाथों से खाना परोसूंगी तब मेरा घर धन्य हो जाएगा.

अब दलितों को शादी से पहले पुलिस को देनी होगी सुचना

दलितों के घर भोजन सिर्फ ड्रामा - मोहन भागवत

उमा भारती ने किया दलितों संग भोज से इंकार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -