एजुकेशन लोन के लिए स्नैपडील और क्रेडिला का करार

नई दिल्ली : शिक्षा के लिए ऋण उपलब्ध करवाने वाली कम्पनी क्रेडिला (HDFC समूह की कम्पनी) के साथ हाल ही में ई-कॉमर्स के क्षेत्र की जानी मानी कम्पनी स्नैपडील ने एक करार किया है. इस करार के तहत यह बात सामने आ रही है कि अब स्नैपडील अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिये शिक्षा ऋण की पेशकश करने वाली है. यह भी कहा जा रहा है कि इस साझेदारी से ऋण देने की प्रक्रिया में ना केवल तेजी आएगी बल्कि सुधार भी देखा जाना है. इसके साथ ही यह कहा जा रहा है कि ग्राहकों के पास इस सुविधा का लाभ उठाने के कई मौके होंगे जैसे शिक्षा के लिए 100 प्रतिशत कर्ज, जिसकी कोई ऊपरी सीमा नहीं और साथ ही अच्छी ब्याज दरों के साथ EMI का भुगतान आदि.

मामले को ध्यान में रखते हुए स्नैपडील के उपाध्यक्ष टोनी नवीन का कहना है कि जैसे-जैसे शिक्षा की लगत बढ़ रही है वैसे ही यह शुल्क परिवार की ओर से किया जाने वाला एक बड़ा खर्च साबित हो रहा है. भारत में छात्रों की संख्या 3 करोड़ के करीब है लेकिन इनमे से 10 फीसदी से भी कम छात्र शिक्षा ऋण लेते है. इसको देखते हुए ही हमने क्रेडिला के साथ करार किया है.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -