नई दिल्ली : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को संसद में रेल बजट 2016 -17 प्रस्तुत किया. प्रभु ने अपने बजट में त्रिपुरा के लिए सौगात दी. रेल मंत्री ने कहा की त्रिपुरा की राजधानी अगरतला को बड़ी लाइन नेटवर्क पर लाया गया. इसके बाद से त्रिपुरा के आम लोगो में ख़ुशी की लहर दौड़ गई. प्रभु की यह सौगात आमजन का सफर आसान करने में कारगर साबित होगी.
मालूम हो की ये मोदी सरकार का तीसरा रेल बजट और प्रभु का दूसरा रेल बजट है. प्रभु ने बजट के दौरान न यात्री रेल किराया बढ़ाया और न मालभाड़े को बढ़ाया. साथ ही साथ उन्होंने यात्रियों की सुविधाओं का भी खास ख्याल रखा. साथ ही साथ बजट 2016 -17 में इस बार चार नई ट्रेनों का ऐलान किया गया.
जिनके नाम हमसफर, तेजस, उदय और अन्त्योदय हैं. रेल मंत्री ने बजट पेश करते हुए रेलवे को अर्थव्यवस्था की रीढ़ बनाने की बात कही. उन्होंने संसद में कहा कि हम न रुकेंगे, हम न झुकेंगे, चलो मिलकर कुछ नया बनाएं.