बारूद से झुलसते कश्मीर के शोपियां, अनंतनाग, कुलगाम पर फिर हमलें
बारूद से झुलसते कश्मीर के शोपियां, अनंतनाग, कुलगाम पर फिर हमलें
Share:

कश्मीर : लगातार दहशत में जलते धरती के स्वर्ग कश्मीर का दक्षिणी हिस्सा गुरुवार शाम से आतंकियों ने तीन अलग-अलग जगहों पर किये हमलों से जल रहा है. इन हमलों में एक जवान शहीद हो गया, जबकि जवान की पत्नी और एक नागरिक घायल हो गए.आतंकियों ने गुरुवार शाम सबसे पहले शोपियां में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी को निशाना बनाया. इस हमले में किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ.दूसरा हमला अनंतनाग जिले में हुआ. यहां आतंकियों ने एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) मुश्ताक अहमद शेख पर हमला किया.

आतंकियों ने ये हमला बिजबिहाड़ा के दाश्नीपोरा इलाके के कट्टू वाजपान गांव में स्थित उनके घर पर किया. आतंकियों ने एसपीओ और उनकी पत्नी पर फायरिंग की. हमले में एसपीओ शहीद हो गए, वहीं उनकी पत्नी गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गईं. उन्हें बिजबिहाड़ा में ही उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही तीसरा हमला कुलगाम जिले में हुआ. यहां एक बंदूकधारी ने एक नागरिक पर हमला कर दिया. हमले में एक गोली स्थानीय नागरिक के पैर में लगी है.

उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ दिन पहले ही अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों ने हमले की फिराक में बैठे आतंकियों को घेर लिया था. यहां आतंकी कई बार लोगों के प्रदर्शन के चलते बच निकलने में सफल हो जा रहे हैं. गौरतलब है की पिछले महीने की शुरुआत से सेना के केम्प और सैनिको के परिवारों पर हमले लगातार बढ़ रहे है. 

पाक की नापाक करतूत, फिर की सीमा पर गोलीबारी

चीन के सड़क निर्माण से भारत को असुरक्षा

चीन की हरकतों पर चुप क्यों है 56 इंच की छाती ?: राहुल गाँधी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -