अफजल गुरू के बेटे ने किया हाईस्कूल में टाॅप
अफजल गुरू के बेटे ने किया हाईस्कूल में टाॅप
Share:

श्रीनगर : संसद भवन में होने वाले आतंकी हमले के दोषी अफजल गुरू के बेटे ने एक बड़ी उपलब्धी हासिल की है। अफजल गुरू के बेटे गालिब गुरू टाॅप लिस्ट में आए हैं। ये लिस्‍ट है 10वीं बोर्ड में टॉप करने वाले स्‍टूडेंट्स की है। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में उन्होंने 95 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। उन्हें परिणामों में 500 में से 475 अंक मिले हैं। अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, उर्दू से उन्होंने परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उन्हें सभी विषयों में ए वन ग्रेड हासिल हुई है।

जम्मू कश्मीर बोर्ड परीक्षा में टाॅपर ताबिश मंजूर रहे। ताबिश ने इस परीक्षा में 99.6 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ताबिश मंजूर की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए उन्हें शुभकामनाऐं दी हैं।

उल्लेखनीय है कि अफजल गुरू को फांसी दिए जाने के बाद उनकी पत्नी तबस्सुम ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शांति से जीवन जीने की इच्छा जताई थी। गालिब अपना अध्ययन पूर्ण कर चिकित्सक बनना चाहता है। उत्तरी कश्मीर में सोपोर निवासी गालिब गुरू की मां तब्बसुम ने कहा है कि विद्यार्थियों के अध्ययन में किसी तरह की कसर नहीं रखी गई।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -