वैक्सिंग के बाद अनचाहे दाग-धब्बो से पाए छुटकारा.
वैक्सिंग के बाद अनचाहे दाग-धब्बो से पाए छुटकारा.
Share:

सुन्दर दिखना हर महिलाओं का सपना होता है लेकिन आपने देखा होगा की वैक्सिंग के बाद शरीर पर दाने निकलने की समस्या का सामना करना पड़ता है। वैक्स में HIGH केमिकेल होने के कारण ये समस्या आती है। अगर वैक्सिंग के बाद आपके शरीर पर दाने निकल जातें है तो आगे जाकर यह आपके लिए बड़ी समस्या बन सकते हैं।

आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहें जिस से शरीर पर दाने निकलने की समस्या दूर हो जाएगी।

पढिये उपाय।

-वैक्सिंग के बाद अपने मुह को सादे पानी से धो ले किसी भी प्रकार का फेस वाश या स्क्रब का उपयोग ना करें।

-अगर हो सके तो अपने Face पर Cotton का उपयोग करें।

-वैक्सिंग के बाद शरीर में जलन सी महसूस होने लगती है।

-वैक्सिंग के बाद ice cubes और अच्छा मॉइस्‍चराइजर का उपयोग करें।

-cotton की बॉल बनाकर liquid hazel solution के साथ शरीर पर रगड़ें।

-महिलाऐं पीरियड के दौरान वैक्सिंग न कराएं। पीरियड के दौरान शरीर की बहुत Sensitive होती है।

-Skin exfoliation और वैक्सिंग एक ही दिन न करवाएं।

ऊपर दिए गए कुछ टिप्स को अपनाकर आप भी अपनी त्वचा से अनचाहे डेग धब्बो को हटा सकती है |

ये बॉडी पैक बनाएगा आपकी स्किन को टाइट

इन तरीको से रखे अपनी त्वचा का ध्यान

जाने क्या है चेहरे पर स्टीम लेने के फायदे

ये उपाय बचाएंगे आपकी त्वचा को ठण्ड के कहर से

किम कार्दशियन के चाहने वालों के लिए बुरी खबर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -