हिंसा की घटनाओ के बाद पश्चिम बंगाल निगम चुनावो में 40 प्रतिशत मतदान
हिंसा की घटनाओ के बाद पश्चिम बंगाल निगम चुनावो में 40 प्रतिशत मतदान
Share:

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में दो नगर निगमों और सिलीगुडी महकुमा परिषद के चुनाव में हिंसा और कथित गडबडियों की खबरों के बीच दोपहर तक 40 प्रतिशत मतदान हुआ. राज्य चुनाव आयुक्त उपाध्याय ने बताया, ‘अपराह्न एक बजे तक 40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. बिधाननगर और सिलीगुडी में लगभग 43 प्रतिशत जबकि आसनसोल में 47 प्रतिशत मतदान हुआ. उपाध्याय ने यहां बताया कि एसईसी को धांधली, हेराफेरी और हिंसा की कई शिकायतें मिली हैं.

उन्होंने आगे कहा, हमें दोनों ही - राजनीतिक दलों की और से हेराफेरी और हिंसा की शिकायत मिली है. कुछ जगहों पर मीडिया कर्मियों पर भी हमले किये गए. इसकी हमने फुटेज भी देखी. और पुलिस इस पर जाँच भी कर रही है. वही बिधानगर में TMC पर बूथ कैप्चरिंग के आरोप भी लगे झे साथ ही उनपर हिंसा फैलाने का आरोप भी लगा है. वही माकपा ने सोमवार को अपने प्रदर्शन के तहत विधानगर इलाके को 12 घंटे तक बंद रखने का आह्वान भी किया है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -