ब्लागर्स की हत्या के बाद कट्टरपंथी संगठन पर लगा प्रतिबंध
ब्लागर्स की हत्या के बाद कट्टरपंथी संगठन पर लगा प्रतिबंध
Share:

ढाका : बांग्लादेश में प्रतिबंधित इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस संबंध में कहा जा रहा है कि देश में सेक्युलर ब्लागर्स की हत्या को लेकर कट्टरपंथी समूह सक्रिय है। दूसरी ओर बांग्लादेश सरकार ने कट्टरपंथी और देश विरोधी गतिविधियों में में अंसरूल्लाह बांग्ला टीम को प्रतिबंधित कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बांग्लादेश गृहमंत्रालय के राज्यमंत्री असादुज्जमन खान द्वारा कहा गया कि इस संगठन पर बैन लगाने का निर्णय लिया जा चुका है। अब इसे लागू कर दिया गया है। दूसरी ओर बांग्लादेश में तीन लोकप्रिय ब्लाॅगर्स की हत्या की जा चुकी है।

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में व्याप्त सामाजिक व्यवस्था के खिलाफ लिखने पर इस तरह के संगठन सक्रिय हो जाते हैं और ये ब्लाॅगर्स की हत्या तक कर देते हैं। इस हत्या में अंसरूल्लाह का ही हाथ होना बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार एक ब्लाॅगर वशीकुर रहमान की भी हत्या इसी संगठन ने की है। इस दौरान हमले के संदिग्धों को पुलिस को सौंप दिया गया है। अंसरूल्लाह बांग्ला दल के अतिरिक्त हिज्ब उत- तहरीर, जमाउतुल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश, हरकतुल जिहाद बांग्लादेश, जगराता  मुस्त्लि जनता आॅफ बांग्लादेश जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगा हुआ है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -