बिहार में पहले सूखे तो अब बाढ़ का खतरा
बिहार में पहले सूखे तो अब बाढ़ का खतरा
Share:

पटना​ : पिछले हफ्ते भर ही जहाँ बिहार में सूखे के हालात बने हुए थे और आज हालत ये है कि प्रदेश के सैकड़ों गांवों में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि बिहार और नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में गुरुवार से लगातार भारी बारिश हो रही है, इससे कोसी, गंडक, गंगा, बागमती सहित कई अन्य नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है. बाढ़ के खतरे के चलते लोग अपने घरों को छोड़कर जा रहे हैं.

हाई अलर्ट जारी

जल संसाधन विभाग ने नेपाल की सीमा से सटे जिलों में सैकड़ों गांवों में पानी घुसने और कई नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण हाई अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर बिहार में गुरुवार को 200, वहीँ शुक्रवार को 175 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. बिहार सरकार ने जल संसाधन विभाग को अलर्ट रहने और हालात पर 24 घंटे नज़र बनाए रखने को कहा है.

बांधों पर बढ़ा दबाव

जल संसाधन विभाग के अनुसार नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई जगहों पर बांध पर दबाव बढ़ने लगा है. सुपौल, मुजफ्फरपुर, सहरसा, मधेपुरा, भागलपुर, मुंगेर और पूर्णिया जिले के कई गावों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -