जाने माने मशहूर शायर और कवि राहत इंदौरी ने अपनी शायरी से दुनियाभर में मोहब्बत का पैगाम दिया। आज ही दिन 11 अगस्त को 77 की उम्र में राहत इंदौरी को दिल का दौरा पड़ा था, जिसकी वजह से दिग्गज शायर ने अंतिम सांस लेकर दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। इंदौरी साहब की आज तीसरी पुण्यतिथि है। शायरी के साथ-साथ राहत इंदौरी ने हिंदी सिनेमा को कई जबरदस्त गीत दिए। आइए आज आपको बताते है उनके कहे कुछ शेर...
तूफ़ानों से आँख मिलाओ, सैलाबों पर वार करो
मल्लाहों का चक्कर छोड़ो, तैर के दरिया पार करो