8 साल बाद गिरफ्त में आय़ा अहमदाबाद ब्लास्ट का आरोपी
8 साल बाद गिरफ्त में आय़ा अहमदाबाद ब्लास्ट का आरोपी
Share:

अहमदाबाद: 2008 में अहमदाबाद में हुए बम ब्लास्ट में आरोपी नासिर रंगरेज को पुलिस ने कर्नाटक से गिरफ्तार किया है. नासिर कई सालों से फरार चल रहा था. इस सीरियल बम धमाके में नासिर ने अहमदाबाद के वटवा और कालुपुर इलाके में बम धमाके को अंजाम दिया था।

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, नासिर कर्नाटक में ऑटो चलाने व रोटी बेचने का काम करता था. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने बताया कि गुजरात एटीएस व क्राइम ब्रांच ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. बेलगाम से गिरफ्तार हुए नासिर ने केरल में आतंकी ट्रेनिंग भी ली थी।

ब्लास्ट को अंजाम देने वाले नासिर पटेल, नदीम सैयद और अब गिरफ्त में आए नासिर रंगरेज के साथ पुलिस ने 11 इंडियन मुजाहिद्दीन के आंतकी को बेलगाम से पकड़ा है. उनके पास से पुलिस ने लैपटॉप और सिम कार्ड के साथ दूसरे कई प्रतिबंधित सामान मिले है।

इस बम ब्लास्ट में 70 मिनट में कुल 20 ब्लास्ट हुए थे. जिसमें 56 लोगों की मौत हो गई थी जब कि 200 से अधिक घायल हुए थे. घटना के बाद इंडियन मुजाहिद्दीन ने इसकी जिम्मेदारी ली थी. गुजरात पुलिस ने देश के अलग-अलग इलाकों से कुल 70 आरोपियों को हिरासत में लिया था।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -