माहिम के बाद अब पनवेल वाली दरगाह पर पड़ी MNS कार्यकर्ताओं की नजर, पोस्टर जारी कर की ये मांग
माहिम के बाद अब पनवेल वाली दरगाह पर पड़ी MNS कार्यकर्ताओं की नजर, पोस्टर जारी कर की ये मांग
Share:

मुंबई: मुंबई के माहिम बीच पर स्थित अवैध माहिम मखदूम शाह दरगाह के समीप अवैध कब्जे पर सरकार ने बुल्डोजर चला दिया है. बुधवार को ही मनसे चीफ राज ठाकरे ने चेतावनी देते हुए बोला था कि यदि दरगाह को नहीं तोड़ा गया तो उसके बगल में मंदिर बना देंगे। वही राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने अब मुंबई के पनवेल में अवैध दरगाह हटाने की माँग उठाई है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का दावा है कि अवैध दरगाह के नाम पर तकरीबन 15 वर्ष पूर्व पहाड़ी क्षेत्र पर अतिक्रमण किया गया था। राज ठाकरे के संगठन ने इसे देश की आतंरिक सुरक्षा के लिए संकट बताते हुए नवी मुंबई में प्रस्तावित एयरपोर्ट के निर्माण में भी बाधक कहा है। इस बाबत शनिवार (24 मार्च 2023) को राज ठाकरे की पार्टी ने सरकार को सम्बोधित करते हुए एक बैनर भी जारी किया।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना कार्यकर्ताओं ने पनवेल की मजार हटाने की माँग के साथ एक वीडियो भी जारी किया है। वीडियो में उनके पीछे मजार का एक बड़ा सा पोस्टर भी नजर आ रहा है। पोस्टर में बड़े शब्दों में हरे रंग से ‘लैंड जिहाद’ लिखा हुआ है। इसके ऊपर देवेंद्र फडणवीस एवं एकनाथ शिंदे से माँग की गई है कि नवी मुंबई के विकास के लिए पनवेल की अवैध दरगाह को हटाया जाए। आखिर में लिखा गया है, “तुम रुकोगे या नहीं।” इस बैनर मनसे पदाधिकारी योगेश जनार्दन चिले की ओर से जारी किया गया है। हरे रंग के ही बैकग्राउंड में बने इस बैनर के बीच में दरगाह की बड़ी सी फोटो भी लगाई गई है। इस दरगाह को हटाने की माँग करते हुए कुछ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ता पहले राज ठाकरे की माँग पर हटी माहिम की दरगाह का जिक्र करते नजर आ रहे। बाद में उन्होंने राज्य में अब हिंदूवादी सरकार होने की बात कहते हुए लगाए गए बैनर में की गई माँग को पूरी करने की माँग की है।

MNS कार्यकर्ताओं ने बोला कि पनवेल की दरगाह से पूरे एयरपोर्ट पर नजर रखी जा सकती है जो सुरक्षा के नजरिए से खतरनाक है। वीडियो के आखिर में कहा गया है कि यदि दरगाह के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो पनवेल प्रशासन के विरुद्ध महामोर्चा बनाया जाएगा। गौरतलब है कि इसी हफ्ते राज ठाकरे की माँग पर माहिम में एक अवैध दरगाह को प्रशासन द्वारा बृहस्पतिवार (23 मार्च 2023) को ध्वस्त कर दिया गया था। 24 मार्च (शुक्रवार) को राज ठाकरे ने इस कार्यवाही के लिए मुंबई प्रशासन को धन्यवाद दिया है। 

नौकरी के बदले में रिश्वत में ली जमीन ! आज तेजस्वी यादव से पूछताछ करेगी CBI

राहुल गांधी को याद आ रही होगी 10 साल पुरानी गलती, यदि न फाड़ते अध्यादेश तो आज बने रहते सांसद

'सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक गई राहुल गांधी की सांसदी..', अनुराग ठाकुर ने याद दिलाया केस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -