केरल हादसे के बाद कइयों की जिंदगी ही बेरंग हो गई
केरल हादसे के बाद कइयों की जिंदगी ही बेरंग हो गई
Share:

कोल्लम: केरल के पुतिंगल मंदिर में हुई घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का बुरा हाल है. मरने वालों में कई छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल है. इन्हीं में से एक है 14 साल का शाबिर, शाबिर इस हादसे में बुरी तरह झुलस चुका है, उसके पूरे चेहरे से लेकर शरीर के कई हिस्सों पर पट्टी बंधी हुई है।

शाबिर की मां शकुंतला का हादसे के बाद से बुरा हाल है. वो अकेली रहती है और मजदूरी करके जैसे-तैसे बेटे को पढ़ा रही थी. शकुंतला ने बताया कि हादसे के वक्त वो घर पर ही थी और शाबिर मंदिर के छत पर चढ़कर आतिशबाजी देख रहा था, तभी जोर का धमाका हुआ. अब उसे समझ में नहीं आ रहा है कि वो क्या करे।

तिरुवनंतपुरम मेडिकल असपताल के डाक्टरों के पास इतनी ज्यादा संख्या में मरीजों की देखभाल का जिम्मा है कि वे हर मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी नहीं दे पा रहे. शकुंतला का कहना है कि उसे यह भी नहीं पता कि क्या उसका शाबिर स्कूल जा पाएगा या नहीं।

शाबिर की तरह तिरुवनंतपुरम मेडिकल असपताल के बर्न्स आईसीयू में मंदिर हादसे के कई घायलों को लाया गया है. इनमें से कई घायलों की हालत तो गंभीर बताई जा रही है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -