टोक्यो: सोशल मीडिया पर कुछ महीनो पहले वायरल हुए आइस बकेट चैलेंज से तो आप भली भाँती वाकिफ होंगे. लेंकिन यह चेलेंज अब पुराना हो चूका हैं. क्योंकि सोशल मीडिया पर आज कल एक नया चेलेंज वाइरल हैं जिसका नाम हैं कंडोम चेलेंज. इस चेलेंज में लोग आइस बकेट की बजाए पानी से भरे हुए कंडोम के बैलून का उपयोग करते हैं.
इस चेलेंज को करने के लिए दो व्यक्तियों की आवश्यकता होती हैं. जिसके अंतर्गत चैलेंज लेने वाले व्यक्ति के सिर पर दूसरा व्यक्ति कंडोम का बलून फेकता हैं. सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट यूट्यूब पर वायरल यह चेलेंज लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा हैं.
कंडोम चैलेंज के इस वीडियो को सबसे पहले जापान के दो भाईयों ने यूट्यूब पर अपलोड किया है. यूट्यूब पर यह वीडियो अपलोड होते ही इस कदर वायरल हुआ कि अब यह चेलेंज दूसरे देशों में मौजूद लोग भी ले रहे हैं. इस वीडियो को अब तक पांच लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं.