गुजरात-बंगाल के बाद अब बिहार में हुई पत्थरबाजी, लागू हुई धारा-144
गुजरात-बंगाल के बाद अब बिहार में हुई पत्थरबाजी, लागू हुई धारा-144
Share:

पटना: रामनवमी पर जुलूस के चलते गुजरात, बंगाल के पश्चात् बिहार के सासाराम में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस के चलते हुए विवाद में पत्थरबाजी, वाहनों में तोड़फोड़ एवं कई झोपड़ीनुमा दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। शहर में गोला बाजार की तरफ जाने वाली सड़कें ईंट-पत्थरों से पटी हुई हैं। क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिसे देखते हुए धारा-144 लागू कर दी गई है। 

सासाराम की गोला बाजार, कादिरगंज, मुबारकगंज, चौखंडी एवं नवरत्न बाजार पूरी तरह से बंद हैं। कलेक्टर धर्मेंद्र कुमार एवं एसपी विनीत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं। पुलिस-प्रशासन ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है, मगर दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति अभी भी बनी हुई है। बता दें कि ये घटना केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सासाराम दौरे से दो दिन पहले हुई है। शाह पार्टी 1 अप्रैल को पटना एवं अगले दिन सासाराम पहुंचेंगे। 

गौरतलब है कि रामनवमी पर देश के कई शहरों से ऐसा दृश्य सामने आया हैं। इससे तनाव बना हुआ है। बृहस्पतिवार दोपहर गुजरात के वडोदरा से दो बार पथराव की खबरें आई थीं। तत्पश्चात, शाम को बंगाल के हावड़ा एवं फिर इस्लामपुर में हिंसा और आगजनी की घटना हुई। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एक यूनिवर्सिटी में भी विद्यार्थियों के गुट भिड़ गए। वहीं, रामनवमी से ठीक पहले महाराष्ट्र के 2 जिलों संभाजी नगर एवं जलगांव में तनाव और हिंसा हुई थी। 

पूरा होने से पहले ही बीच में से टूट गया करोड़ों की लगत में बन रहा ये पूल

कल जेल से रिहा होंगे सिद्धू, इस मामले में काट रहे है सजा

पंचकूला में रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट में आग लगने से मचा हाहाकार, सारा सामान हुआ जलकर खाक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -