100 एकड़ जमीन की दावेदारी को लेकर इस स्थान पर हो सकता है खूनी संघर्ष
100 एकड़ जमीन की दावेदारी को लेकर इस स्थान पर हो सकता है खूनी संघर्ष
Share:

पिछले महीने गुदड़ी में पत्थलगड़ी मामले को लेकर हुए नरसंहार का मामला अभी भी सुलगा हुआ है. यह मामला झारखंड के पश्चिम सिंहभूम के पोड़ाहाट जंगल में घटा था.  पुलिस प्रशासन के अधिकारी अभी मामले को शांत कराने में ही जुटे हुए हैं, तो दूसरी ओर सारंडा जंगल के दो गांव बुंडू और अगरवां के ग्रामीणों के बीच वन विभाग की 100 एकड़ जमीन पर दावेदारी को लेकर खूनी संघर्ष की आशंका बनती नजर आ रही है.

उन्नाव मामला : दुष्कर्म पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में 4 मार्च को आएगा फैसला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिला पुलिस और प्रशासन को एक साथ पोड़ाहाट और सारंडा जंगल में दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. हांलाकि पुलिस और प्रशासन काफी सतर्क है. पुलिस रोआम में बुंडू और अगरवां के ग्रामीणों के साथ आज बैठक करेगी, वहीं एक-दो दिनों में गुदड़ी में भी पत्थलगड़ी समर्थकों और विरोधियों को एक साथ बैठा कर बातचीत कर मामले को शांत करने का प्रयास करेगी.

प्रोजेक्ट प्रभारी के काम से नाराज हुए मंत्री, कुर्सी से उठकर किया हैरतअंगेज काम

आपसी विवाद को लेकर गुदड़ी में जहां पत्थलगड़ी को लेकर समर्थकों ने विरोधी गुट के 7 लोगों की निर्मम हत्या कर दी और शनिवार को भी गुदड़ी में समर्थकों और विरोधियों के बीच भय और डर का माहौल बना हुआ है. ऐसे में किसी अनहोनी की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है.दूसरी तरफ सारंडा के बुंडू और अगरवां के ग्रामीणों के बीच वन भूमि पर कब्जा करने को लेकर भारी तनाव व्याप्त है. वन भूमि के कब्जे को लेकर दोनों गांव के लोगों के बीच 2014 में खूनी संघर्ष हो चुका है, जिसमें बुंडू गांव के लोगों ने अगरवां के तीन लोगों की हत्या कर दी थी. इस मामले में आज भी बुंडू के कई लोग जेल की सजा काट रहे हैं.

ऋतिक रोशन के फैंस के लिए खुशखबरी, अब हॉलीवुड फिल्म में दिखाएँगे अपना जलवा

बिहार राजनितिक जगत में छाया शोक, जदयू सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो का निधन

देहरादून में लागू हुई ई-चालान व्यवस्था, सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने किया शुभारंभ

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -