17 वर्ष की आयु में हाई पेड एक्ट्रेस बनने के बाद लड़की के शादी करने जा रही ये एक्ट्रेस

वर्ष 2008 में एक मूवी रिलीज हुई. फिल्म का नाम था द ट्वालाइट ( The Twilight). इस मूवी ने रिलीज के साथ ना केवल अमेरिका में बल्कि पूरी दुनिया में हंगामा मचा थी. यह मूवी Stephenie Meyer के नोवेल पर आधारित थी. इस मूवी की लवस्टोरी ने पूरी दुनिया के लोगों का ध्यान खींचा. फिल्म में लीड किरदार निभाने वाले रॉबर्ट पैटिनसन और क्रिस्टन स्टीवर्ट रातों-रात स्टार बन चुके है. इस मूवी के समय क्रिस्टन महज 17 वर्ष की थीं.

क्रिस्टन इस फिल्म से पूरी दुनिया में छा चुकी है. Twilight सीरीज की 2 और मूवीज रिलीज होने के उपरांत क्रिस्टन को ऐसी शौहरत मिली कि दुनिया की सबसे अधिक पैसे लेने वाली अभिनेत्री  बन चुकी है. 19 वर्ष की क्रिस्टन ने साल 2010 में 28 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. क्रिस्टन की अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है.

क्रिस्टन लंबे वक़्त तक Twilight के हीरो रॉबर्ट पैटिनसन को डेट भी कर रही है. दोनों के प्यार के चर्चे भी जगजाहिर भी कर रहे है. हालांकि क्रिस्टन और पैटिनसन का रिश्ता अधिक वक़्त तक नहीं चला और बाद में अलग हो गए. जिसके उपरांत क्रिस्टन ने लड़कों से दूरी भी बना चुके है. कुछ माह पहले क्रिस्टन ने लड़की को अपने जीवन का पार्टनर बनाने का निर्णय कर लिया है. क्रिस्टन ने डिलेन मेयर नाम की महिला से सगाई भी कर ली है. जल्द ही दोनों शादी करने जा रही है.

11 साल से हो गई एक्टिंग की शुरुआत: 9 अप्रैल 1990 को अमेरिका के लॉस ऐंजलस शहर में जन्मी क्रिस्टन की मां जॉन स्टीवर्ट और मां जूल्स भी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही है. महज 11 साल की उम्र से ही क्रिस्टन भी अपने स्कूल में अभिनय भी कर रही है. स्कूल में उनके टैलेंट को देखकर उनके पेरेंट्स ने उन्हें एक्टिंग में लाने का निर्णय भी किया है. वर्ष 2001 में क्रिस्टन ने सेफ्टी ऑफ ऑब्जेक्ट से अपना डेब्यू किया. हालांकि क्रिस्टन इससे पहले छोटे रोल कर चुकीं थीं. जिसके उपरांत पैनिक रूम, कोल्ड क्रीक मैनर जैसी फिल्मों में क्रिस्टन ने अपनी अदाकारी का हुनर दिखाया.

Emily Ratajkowski के नए हेयर कट को देख उड़ गए फैंस के होश

पार्टी में पामेला एंडरसन के लुक के दीवाने हुए लोग, ऑफ व्हाइट गाउन में बेहद स्टनिंग दिखीं एक्ट्रेस

मिया ने पहनी भगवा रंग की बिकनी...सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

न्यूज ट्रैक वीडियो

Most Popular

- Sponsored Advert -