बेटियों की सुरक्षा के लिए इस गांव में शादी के बाद नहीं की जाती है विदाई
बेटियों की सुरक्षा के लिए इस गांव में शादी के बाद नहीं की जाती है विदाई
Share:

सामान्य रूप से लड़कियां विवाह के पश्चात् ससुराल चली जाती हैं, तथा अपनी शेष जिंदगी वहीं गुजरती हैं. परन्तु हमारे देश में एक कोना ऐसा भी है, जहां विवाह के पश्चात् लड़कियां ससुराल नहीं जाती, बल्कि दामाद ही लड़की के घर आकर रह जाता है. देश के सबसे बड़े राज्य यूपी के कौशांबी शहर में स्थित इस गांव का नाम हिंगुलपुर है. हिंगुलपुर को दामादों का पुरवा मतलब दामादों के गांव के रूप में भी जाना जाता है.

वही ऐसा भी वक़्त था, जब हिंगुलपुर गांव कन्या भ्रूण हत्या तथा दहेज हत्या में बहुत अव्वल था, किन्तु आज के वक़्त में इस गांव ने अपने पुत्रियों को बचाने के लिए अनूठा ढंग अपनाया है. दशकों पूर्व गांव के वृद्धों ने लड़कियों को विवाह के पश्चात् मायके में ही रखने का निर्णय किया. गांव का मुस्लिम समुदाय भी इस ढंग को अपना लिया है. हिंगुलपुर गांव की लड़कियों के रिलेशन की बात में ये एक महत्वपूर्ण शर्त होती है.

साथ ही गांव में रहने आ रहे दामाद को रोजगार की भी परेशानी ना हो, इसकी पूरी व्यवस्था भी गांव के व्यक्ति मिलकर करते हैं. हिंगुलपुर गांव में समीप के शहरों जैसे कानपुर, फतेहपुर, प्रतापगढ़, इलाहाबाद तथा बांदा के दामाद रह रहे हैं. इस गांव की शादीशुदा लड़कियां अपने पतियों के साथ घर-गृहस्थी बसा लिया है. सिर्फ इतना ही नहीं यहां एक ही घर में दामादों की पीढ़ियां बसी हुई हैं. हमारे देश में हिंगुलपुर सिर्फ ऐसा अकेला गांव नहीं है. और भी कई ऐसे गांव है जहा इस प्रकार की परम्परा है.

दिव्यांग होने के बाद भी इस व्यक्ति की कला ने किया सभी को हैरान, वीडियो हो रहा है वायरल

कोरोना का खौफ भूल दुकान की अनोखी सेल के लिए जुटे लोग

दुनिया का वो अनोखा देश, जहां पर बनाया गया हैं सबसे बड़ा ऑमलेट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -