आखिर किस बात के लिए जबलपुर कमिश्नर चंद्रशेखर ने मांगा VRS, जानिए मामला
आखिर किस बात के लिए जबलपुर कमिश्नर चंद्रशेखर ने मांगा VRS, जानिए मामला
Share:

जबलपुर: मध्यप्रदेश कैडर 2002 बैच के IAS अफसर बी चंद्रशेखर ने VRS मांगा है। चंद्रशेखर वर्तमान में जबलपुर कमिश्नर के पद पर पदस्थ हैं। वह जल्द से जल्द नौकरी को अलविदा बोलना चाह रहे है। यही कारण है कि उन्होंने तीन माह का नोटिस पीरियड पूरा करने की बजाए 3 महीने की सैलरी का चैक भी सरकार को भेज दिया है। 

वीआरएस की इतनी जल्दी क्यों?: ताज्जुब वाली बात तो ये है कि जितनी जल्दी चंद्रशेखर को VRS लेने की है, उतनी ही जल्दी VRS देने की सरकार को भी नजर आ रही है। सूत्रों  का इस बारें में बोलना है कि VRS का प्रस्ताव आते ही मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस से लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उसे हाथों हाथ मंजूरी देकर इंडियन गवर्नमेंट को भेज दिया है। 

खबरों का कहना है कि केन्द्र को भेजे गए प्रस्ताव में सामान्य प्रशासन विभाग ने अखिल भारतीय सेवाएं (DCRB) नियम 1958 के नियम 16 (2) के प्रावधानों में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए निर्धारित 3 महीने के पूर्व नोटिस की शर्त को शिथिल करने की बात भी बोली है। इसके पहले इसी तरह के प्रस्ताव पर डॉ. मनोहर अगनानी को VRS दिया गया है। चंद्रशेखर की अभी 15 वर्ष की सेवा बाकी है, यानी वे सेवा में रहते तो 2038 में रिटायर हो जाते है।

क्या चुनाव लड़ सकते हैं चंद्रशेखर?: बता दें कि चंद्रशेखर का अचानक VRS लेना मंत्रालय में चर्चा का विषय बन चुका है। हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि वह VRS क्यों ले रहे हैं। इस केस में उनसे बात करने का प्रयास भी किया है, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई। VRS लेने की जल्दबाजी और सरकार की VRS मंजूर करने की जल्दबाजी को देखते हुए ये अनुमान भी लगाए जा रहे हैं कि क्या चंद्रशेखर सियासी मैदान में बल्लेबाजी के लिए उतरने वाले हैं या फिर विदेश में किसी प्रोजेक्ट के लिए भी पहचाना जाता है। चंद्रशेखर 6 जिलों में कलेक्टर रहे हैं, ये सभी जिले अलीराजपुर, डिंडोरी, बैतूल, झाबुआ, बालाघाट और रतलाम आदिवासी बाहुल्य हैं।

MARUTI की इस कार में मिल रहा शानदार फीचर्स, जानिए कब होगी लॉन्च

भारत में लॉन्च हुई होंडा एक्टिवा 125 H-स्मार्ट, जानिए क्या है इसके फीचर्स,

शानदार लुक और दमदार माइलेज के साथ मिल रही ये शानदार कार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -