आखिर किस वजह से जावेद अली ने बदल लिया था अपना नाम, बेहद ही दिलचस्प है किस्सा
आखिर किस वजह से जावेद अली ने बदल लिया था अपना नाम, बेहद ही दिलचस्प है किस्सा
Share:

'तुम मिले', 'कुन फया कुन' जैसे सुपहिट गाने देने वाले सिंगर जावेद अली (Javed Ali) आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है। वह हिंदी फिल्मों में अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ बंगाली, मराठी में भी अपनी सुरीली आवाज दे चुके है। उनकी आवाज के लाखों दीवाने हैं। जावेद अली का जन्म वर्ष 1982 में दिल्ली में हुआ था। उनके पिता उस्ताद हामिद एक बेहद मंझे कव्वाली गायक कहे जाते हैं। जावेद अली के जन्मदिन पर जानते हैं उनके जीवन के बारें में कुछ खास बातें।।।।

वर्ष 2000 में जावेद अली (Javed Ali Birthday) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखा। गोविंदा (Govinda) की मूवी 'बेटी नंबर 1' में पहली बार उन्होंने अपनी आवाज दी। क्या आप जानते हैं? जावेद पहले जावेद अली नहीं बल्कि जावेद हुसैन के नाम से जाने जाते थे। जावेद ने ऐसा क्यों किया जिसके पीछे एक खास कारण  है। जावेद अली को आज देश-दुनिया में बहुत पहचान मिल चुकी है। जावेद अली का पहले नाम जावेद हुसैन भी था । जावेद ने अपने गुरु गुलाम अली को श्रद्धांजलि देते हुए अपना नाम जावेद अली कर लिया। जावेद अली अपने गुरु गुलाम अली की तरह गजल गायक बनना चाहते थे लेकिन ये सपना उनका पूरा ना हो गया।

जावेद अली (Javed Ali) ने हिंदी सिनेमा में कई गाने गाए लेकिन उन्हें पहचान साल 2007 में मूवी 'नकाब' के गाने 'एक दिन तेरी राहों' से मिली। इस मूवी के उपरांत उन्होंने ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या रॉय स्टारर फिल्म 'जोधा अकबर' का गाना 'कहने को जश्ने बहारा है' सुपरहिट गाने गाये है। इन दोनों ही गानों नें उन्हें हिंदी सिनेमा के मशहूर पार्श्व गायकों की लिस्ट में शामिल कर दिया। जावेद अली ने अपने करियर की शुरुआत ज़ी टेलीविज़न के शो सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शो 'सारेगामा पा लील चैम्प्स' के जज के तौर पर कर चुके है। इसके बाद वह सारेगामा पा सीने स्टार की खोज में बतौर होस्ट भी दिखाई दे चुके हैं। रणबीर कपूर की मूवी 'रॉकस्टार' का गाना 'कुन फाया कुन', 'नगाड़ा-नगाड़ा', 'तू जो मिला', 'दिवाना कर रहा' ये सभी जावेद अली के बेहतरीन गाने हैं जिनको आज भी उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं।

प्रेम कहानी में किसे खलनायक मानते हैं अर्जुन कपूर, खुद बताया

मशहूर कवि गुलजार से विक्की ने की मुलाकात

जर्सी के फ्लॉप होने के बाद भी शाहिद ने बढ़ाई अपनी फीस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -