महिमा चौधरी लम्बे समय से लाइमलाइट से दूर है वही अब वे टीवी के ब्लॉकबस्टर शो खतरों के खिलाडी के अगले भाग का हिस्सा बन सकती है. फिलहाल मेकर्स और उनके बीच बातचीत चल रही है. यदि सबकुछ ठीक रहा तो आपकी चहेती देशी एक्ट्रेस आपके सामने खतरों से खेलती हुई दिखेगी.
महिमा को आप बाग़बान,परदेश और धड़कन जैसी सुपरहिट फिल्मो में देख ही लिया होगा. ना तो उनकी अदाकारी का कोई जबाब है और ना ही खूबसूरती का. साथ ही जानकारी दे दे कि महिमा के अलावा शाइनी दोशी,अदिती गुप्ता को भी आप इस शो में देख पाएंगे.
इनके अलावा पहले से ही निया शर्मा, करन वाही, मनवीर गुर्जर, युविका चौधरी, प्रिंस नरुला, रवि दुबे, शंतनु महेश्वरी, शिबानी डांडेकर जैसे कलाकार इस शो से जुड़ चुके है.
मैं बीबर के कार्यक्रम में प्रस्तुति नहीं दे रही, सोनाक्षी
'बेवॉच' का तीसरा ट्रेलर हुआ रिलीज....