8 साल बाद एप्पल टीवी को आखिर मिल ही गया खुद का एप्प स्टोर
8 साल बाद एप्पल टीवी को आखिर मिल ही गया खुद का एप्प स्टोर
Share:

iPhone का एप्प स्टोर वाकई में एक रेवोल्यूशनरी तकनीक है। और अब एप्पल टीवी को भी अपना खुद का एप्प स्टोर मिल ही गया है। लोगों का मानना है की एप्प स्टोर दुनिया को एक नए मुकाम पर ले जाएगा।

एप्पल के लॉंच में उसने अपने टीवी के OS को थर्ड-पार्टी डेवलपर के लिए tvOS के साथ शुरू कर दिया है। कंपनी का मानना है की टेलिविजन का भविष्य एप्लिकेशन में ही है, इसलिए वह इस क्षेत्र में हर मुमकिन पहल करने को तैयार है। आप अपने दूसरे एप्पल डिवाइस को मिरर फंकशन की सहायता से अपने एप्पल टीवी पर भी देख सकते हैं।

टिम का कहना है की टीवी में एप्लिकेशन के माध्यम से सर्च या कॉलिंग जैसी सुविधा होना काफी तजुर्बे वाला है। इससे हमारी ज़िंदगी में आसानी तो होगी ही वहीं एक अलग अनुभव भी मिलेगा। एप्पल का नया टच रिमोट स्पीक असिस्टेंट सिरी की मदद से आपके लिए टीवी पर कंटैंट को कंट्रोल कर सकेगा। वहीं सिरी आपको क्या देखना चाहिए इसके सजेशन भी प्रोवाइड करेगी।

एप्पल टीवी को और भी खास बनाते हुए अब इसमें गेम भी जोड़े गए हैं। जिससे यूज़र टीवी के फास्ट प्रोसेसर पर टच रिमोट की मदद से अब अपने मन पसंद गेम का भी आनंद ले सकेंगे।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -